‘लिंचिंग’ वाले ट्वीट पर सवाल पूछे जाने पर राहुल गांधी ने खोया आपा, पत्रकारों को कहा- सरकार की दलाली मत करो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज ‘लिंचिंग’ वाले ट्वीट पर सवाल पूछे जाने पर भड़क गए. उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को कहा कि आप सरकार की दलाली मत करो. इस दौरान विपक्ष के कई नेता उनके साथ मौजूद थे. राहुल गांधी ने पंजाब लिंचिंग को लेकर आज मोदी सरकार पर निशाना साधा और एक ट्वीट में कहा "साल 2014 से पहले (मोदी सरकार आने से पहले) लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था." जिसके बाद से बीजेपी राहुल पर हमलावर हो गई है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज ‘लिंचिंग’ वाले ट्वीट पर सवाल पूछे जाने पर भड़क गए. उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को कहा कि आप सरकार की दलाली मत करो. इस दौरान विपक्ष के कई नेता उनके साथ मौजूद थे. राहुल गांधी के इस व्यवहार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी."
पंजाब में हाल ही में हुए दो ‘लिंचिंग’ के मामलों पर राजनीति तेज होती जा रही है. बता दें कि पंजाब में भीड़ ने बेअदबी के आरोप में दो लोगों को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया कि, "साल 2014 से पहले (मोदी सरकार आने से पहले) लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)