PM Modi In Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  सांबा में पल्ली पंचायत के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी के रैली स्थल से 12 किमी दूर खेत में धमाके की आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका थर्रा गया. पुलिस का कहना है, 'यह आतंक से जुड़ा हुआ नहीं लग रहा है. जानकारी जुटाई जा रही है. ब्लास्ट  के बाद इलाके की घेराबंदी करके मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा में पल्ली पंचायत में एक रैल को संबोधित करेंगे. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर जा रहे हैं.

पीएम मोदी आज बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे जो जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी. साथ ही वे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेजों और रतले एवं क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम अमृत सरोवर- देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों के विकास और कायाकल्प से जुड़ी एक पहल- का शुभारंभ करेंगे.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)