Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी होना है. लेकिन बीजेपी ने लोगों को चुकाते हुए छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदर और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदरों की पहली सूची जारी है बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार (16 अगस्त) को दिल्ली में हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जिस चर्चा के बाद बीजेपी ने गुरुवार को सब को चौकते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल सीटें 90 हैं. पिछेल चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी को 90 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 15 पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा 68 विधानसभा सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.
यहां देखें सूची:
BJP releases the first list of 21 candidates for the upcoming Chhattisgarh Assembly Elections. pic.twitter.com/7vhoSgfbCY
— ANI (@ANI) August 17, 2023
मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. मौजूदा समय में बीजेपी के पास 122, बीएसपी, 2, सपा एक, निर्दलीय एक विधयाक हैं. पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुत मिला था. लेकिन चुनाव के कुछ दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के विधायकों के बगावत के चलते मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार अल्मत में आने से बीच में ही गिर गई और बीजेपी सबस बड़ी पार्टी होने की वजह से सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान के हाथों में बीजेपी ने एक बार फिर से कमान सौंप कर राज्य का सीएम बनाया.
यहां देखें सूची:
BJP releases the first list of 39 candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly Elections. pic.twitter.com/7xdtQFxz9M
— ANI (@ANI) August 17, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)