उत्तर प्रदेश: अमेठी (Amethi) में करीब एक साल से चली आ रही आरिफ (Arif) और सारस (Saras) पंछी की दोस्ती आज टूट गई. वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी उनकी इस दोस्ती की मिसाल की तारीफ की थी. लेकिन अब इस सारस को समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित करने के लिए भेज दिया है.
अमेठी के आरिफ और सारस अब साथ नहीं हैं। पिछले दिनो इन मानव-पक्षी दोस्तों की तस्वीर अखिलेश यादव ने भी साझा की थी। अब सारस को आरिफ से अलग किए जाने पर अखिलेश सरकार पर हमलावर हैं।#Amethi #UttarPradesh pic.twitter.com/BSEXi48rR5
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 22, 2023
पिछले दिनो मानव-पक्षी दोस्तों की तस्वीर अखिलेश यादव ने भी साझा की थी. अब सारस को आरिफ से अलग किए जाने पर अखिलेश सरकार पर हमलावर हैं.
"आरिफ ने जो सारस की सेवा की उसका परिणाम ये हुआ कि सारस इनका मित्र बन गया।"
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेसवार्ता, लखनऊ pic.twitter.com/4T1trueuq2
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2023
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि "वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गई, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है.''
वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। pic.twitter.com/S52HgEjWnV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)