VIDEO: पढ़ाने का जुनून! बच्चों के भविष्य के लिए 2 नदियों को पैदल पार स्कूल पहुंचती हैं महिला टीचर

बलरामपुर में एक महिला शिक्षक प्रतिदिन नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने धौरपुर के प्राथमिक स्कूल जाती हैं. कर्मिला टोप्पो ने बताया, "यहां मेरे रास्ते में 2 नदी पड़ती हैं, जिन्हें पार करके मैं आती हूं. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. बच्चों के भविष्य के लिए मैं प्रतिदिन आती हूं."

छत्तीसगढ़: बलरामपुर में एक महिला शिक्षक प्रतिदिन नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने धौरपुर के प्राथमिक स्कूल जाती हैं. कर्मिला टोप्पो ने बताया, "यहां मेरे रास्ते में 2 नदी पड़ती हैं, जिन्हें पार करके मैं आती हूं. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. बच्चों के भविष्य के लिए मैं प्रतिदिन आती हूं."

कर्मिला टोप्पो को नदी पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जान जोखिम में डालकर वह नदी पार कर स्कूल पहुंचती हैं. बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कर्मिला टोप्पो के पढ़ाने के जुनून की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 'निश्चित तौर पर ये शिक्षिका अपना काम बहुत निष्ठा से कर रही हैं. मैं बाकी शिक्षकों से भी ऐसे काम की अपेक्षा रखूंगा. अन्य शिक्षक भी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें और समय से स्कूल पहुंचे.'

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\