Haryana Accident: हरियाणा के नूंह में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर है. नगीना-पुनहाना मार्ग पर मढ़ियाकी गांव के पास ट्रक पलटने से ऑटो में बैठे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है. क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है.
सवारियों से भरा ऑटो पुन्हाना से होडल जा रहा था. जैसे ही ऑटो मढ़ियाकी गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. गड्ढे में ट्रक ऑटो के ऊपर ही गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. हादसे के बाद होडल-पुन्हाना मार्ग तकरीबन आधे घंटे तक जाम हो गया. पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए जाम को खुलवा दिया.
Haryana | 7 died, 4 people got injured after a truck collided with an auto in Mewat
"The injured have been admitted to hospital. Further investigation is being done," says Police Inspector, Dayanand pic.twitter.com/IElGDt6pXP
— ANI (@ANI) July 22, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)