Allu Arjun Video: हैदराबाद में मची भगदड़ में महिला की मौत पर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जताया शोक, कहा, 'परिजनों से करूंगा मुलाक़ात

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में हुई दुखद भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने अपनी संवेदनाएं साझा कीं और कहा कि वह परिवार को 25 लाख रुपये की मदद कर रहे है.इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में हुई दुखद भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने अपनी संवेदनाएं साझा कीं और कहा कि वह परिवार को 25 लाख रुपये की मदद कर रहे है.इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है. बता दें की बुधवार, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी और और उसका बेटा घायल हो गया था. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब इस मामले पर अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की  है.उन्होंने शोक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और सद्भावना के तौर पर रेवती के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही. उन्होंने लिखा, "संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है.मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. ये भी पढ़े:Pushpa 2 Screening Stampede Video: हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, महिला की मौत और बेटे की हालत गंभीर

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद की घटना पर जताया शोक 

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\