Farmani Naaz Brother Arrested: 'हर हर शंभू' सॉन्ग गाकर इंटरनेट पर प्रसिद्धि पाने वाली सिंगर फरमानी नाज का परिवार अपनी कालीकरतूतों के चलते मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी है कि फरमानी के भाई अरमान को पुलिस ने लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस वारदात में सिंगर के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी शामिल थे जोकि अब फरार चल रहे हैं और पुलिस को उनकी खोज है. आरोप है कि आरिफ गैंग बनाकर लूटपाट को अंजाम देता था.
टेहरकी गांव में पानी की टंकी के निर्माण का कार्य चल रहा था जहां कुंतल सरिया लाया गया था. ऐसे में बीते महीने 10 तारिख को आरिफ के साथ ने गार्ड को बंधक बनाकर सारा सरिया गाड़ी में भरकर ले भागा. पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू की गई जहां कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस को उनके पास से 200 किलो सरिया और चोरी को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई गाड़ियां भी मिली.
आपको बता दें कि फरमानी और उनका भाई दोनों ही सिंगर हैं और अपने गानों से इंटरनेट पर प्रसिद्ध हुए थे. फरमानी ने 'इंडियन आइडल' में भी हिस्सा लिया था. वें मुजफ्फरनगर के खतोली विधानक्षेत्र में मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)











QuickLY