Viral Video: ऐसा जुगाड़ आपने नहीं देखा होगा, शख्स ने स्कूटर पर ही खोल दिया जूतों का पूरा शोरूम, नेटिजन्स कर रहे है जमकर तारीफ़
दुनिया में एक से एक जुगाडू लोग है. लोग कई बार ऐसा काम कर लेते है की सोशल मीडिया पर वे छा जाते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: दुनिया में एक से एक जुगाडू लोग है. लोग कई बार ऐसा काम कर लेते है की सोशल मीडिया पर वे छा जाते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखकर नेटिजन्स भी खुश हो गए है और जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स एक स्कूटर लेकर आता है और उसकी इस स्कूटर में लगे हुए कंटेनर को खोलता है.
इसके बाद वह एक-एक करके सभी लेयर को खोलता है, इसके बाद आपको विश्वास नहीं होगा, इस छोटे से स्कूटर के कंटेनर में एक जूतों का शोरूम जैसा होता है. हर एक लेयर में शूज सजाकर रखे होते. इसके बाद वह व्यक्ति एक कालीन बिछाकर दो स्टूल भी लगा देता है.इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये भी पढ़े :Funny Viral Memes: दो महिलाओं ने पहली बार की एस्केलेटर की सवारी, वीडियो देख लोट-पॉट हुए नेटीजेंस
स्कूटर पर शख्स ने खोल दिया शोरूम जैसी दूकान
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Sikhle India नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसको अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट में इसे चीन का वीडियो बता रहे है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा ,' ये स्कूटर इंडिया के एमपी में कितने का मिलेगा, दुसरे ने लिखा ,'चाह है तो राह है.