स्वस्थ बच्चों का जन्म 9 महीने में होता है और जन्म के दौरान उनका वजन 1.30 से 2.50 किलोग्राम तक होता है. लेकिन कई बार बच्चे जन्म समय से पहले सातवें या आठवें महीने में ही पैदा हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है किसी बच्चे का महज 20 हफ्ते में हुआ हो. इस बच्चे का जन्म जापान की केयो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Keio University Hospital) में हुआ है. इस बच्चे का जन्म 20 हफ्ते यानि 5 महीने में हुआ है. इसका वजन 268 ग्राम है. बच्चे का जन्म महज 5 महीनों में ऑपरेशन द्वारा हुआ. अगस्त से फरवरी तक ये बच्चा अस्पताल में ही डॉक्टरों की देखरेख में रहा. 20 फरवरी के दिन इस बच्चे को अपने घर भेजा गया. अब इस बच्चे का वज़न 3.2 किलोग्राम है. बच्चे का वजन अब 3.2 किलोग्राम है. बच्चे के स्वस्थ होने पर मां बेहद खुश है.
बच्चे की मां का कहना है कि 'मैं बहुत खुश हूं मेरा बच्चे ने बाहर आकर ग्रो किया, क्योंकि जब ये जन्मा था तो इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि ये सर्वाइव कर पाएगा या नहीं.' बच्चे की देखरेख कर रही डॉक्टर तकेशी (Dr. Takeshi) का कहना है इस बच्चे का प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी मां के पेट में वजन बढ़ना बंद हो गया था. इसकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन से इसे बाहर लाया गया और बहुत देखभाल के साथ इसका वजन 3.2 तक किया गया. अब ये बच्चा सुरक्षित अपने घर भेज दिया गया है. डॉक्टर तकेशी का कहना है कि मैं चाहती हूं कि लोग जानें कि इतने कम वजन वाले बच्चे भी सही सलामत रह सकते हैं. यह भी पढ़ें- बंदर ने दो साल के बच्चे को 'किडनैप' कर किया कुछ ऐसा, Video देख हो जाएंगे हैरान
इस बच्चे का जन्म जापान की केयो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार यह बच्चा अब तक का सबसे छोटा और कम वजन वाला बेबी बॉय है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा (University of lowa) में जन्मे बेबी बॉय के नाम था, जिसका जन्म के वक्त वजन सिर्फ 274 ग्राम था. वहीं, दुनिया की सबसे छोटी पैदा होने वाली लड़की का रिकॉर्ड जर्मनी में जन्मी एक बच्चे के नाम है, जिसका वजन 252 ग्राम है.