जान की बाजी लगाकर महिला ने बनाई अब तक की सबसे खतरनाक रील, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
महिला ने बनाई खतरनाक रील (Photo Credits: X)

Viral Video: आज के इस दौर में अधिकांश लोगों के सिर पर रील्स (Reels) बनाने की धुन सवार रहती है, ऐसे लोग कहीं भी किसी भी वक्त रील्स बनाने में जुट जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करके रील बनाने की कोशिश करते हैं. हद तो तब हो जाती है, जब रील बनाने के लिए वो अपनी जान तक जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं और कई बार ऐसा करने के चक्कर में लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला जान की बाजी लगाकर अब तक की सबसे खतरनाक रील बनाती नजर आ रही है.

इस वीडियो को एक्स पर @NeverteIImeodd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- लोगों को ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें जान जाने खतरा होता है. वहीं दूसरे ने लिखा है- इसे आप दुनिया की सबसे खतरनाक रील कह सकते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील्स बनाने के लिए ये कैसा पागलपन? गले तक जमीन के अंदर दबे शख्स को खाना खिलाती दिखी महिला

महिला ने बनाई अब तक की सबसे खतरनाक रील

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऊंची पहाड़ी के किनारे पर बैठी है और वहां पर रील बना रही है. महिला जिस पहाड़ी पर बैठी है, उसका छोर बहुत ही खतरनाक दिखाई दे रहा है और नीचे गहरी खाई नजर आ रही है. इतने खतरनाक मंजर को देखकर लोगों की हालत खराब हो रही है, लेकिन महिला मजे से कैमरे के लिए पोज देते हुए अपना वीडियो शूट करवा रही है.