अपनी पसंदीदा डिश को महिला ने किया ऑनलाइन ऑर्डर, लेकिन खाने में ढेरों कॉकरोच देख उड़ गए होश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Getty)

आज के इस दौर में खाने के शौकीनों के बीच ऑनलाइन ऑर्डर (Online Food Order) के जरिए खाना मंगाकर खाने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) करके लोग चंद मिनटों में ही अपनी पसंदीदा डिश (Favorite Dish) मंगा लेते हैं और बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन खाने की ये चीजें क्या वाकई में हेल्दी होती हैं? अगर आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हम जिस खबर से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उसे पढ़ने के बाद आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने से पहले कई बार सोचेंगे.

दरअसल, यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है चीन (China) के शैन्तोऊ शहर से. जहां एक महिला ने ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाते हुए अपनी पसंदीदा डिश को ऑर्डर किया, लेकिन उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसे खाने में एक या दो नहीं बल्कि 40 मरे हुए कॉकरोच (Dead Cockroaches) मिले.

गनीमत तो यह है कि महिला ने खाना खाने से पहले ही अपने मंगाए हुए फेवरेट डिश में इन मरे हुए कॉकरोच को देख लिया. फिर उसने एक-एक करके लगभग 40 कॉकरोच को खाने से बाहर निकाल कर एक टिश्यू पेपर पर रख दिया. यह भी पढ़ें: 20 से भी ज्यादा भूतों के साथ सेक्स करने का इस महिला ने किया दावा, रचाने जा रही है भूत से शादी

खबरों की मानें तो महिला के एक दोस्त ने सबसे पहले खाने में एक कॉकरोच देखा और उसको बाहर निकाला, लेकिन तभी उन्हें कई कॉकरोज खाने में नजर आए. जिसके बाद महिला और उसके दोस्त ने मिलकर  एक-एक करके तकरीबन 40 कॉकरोच बाहर निकालें.

बताया जा रहा है इस घटना के बाद महिला ने न सिर्फ रेस्तरां से शिकायत करके अपने सारे पैसे वापस लिए, बल्कि इसकी जानकारी पुलिस को भी दी. फिलहाल स्थानीय पुलिस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश कर रही है.