Viral Pic: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के आने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) तक लगाए गए हैं. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने और मास्क का इस्तेमाल करने के साथ-साथ वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अपील की जा रही है. कोरोना की पहली लहर की तरह ही इस महामारी की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. इस बीच एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें महिला हाथों में वैक्सीन कंटेनर और पीठ पर बच्चे को लेकर नदी पार करती दिख रही है.
दरअसल, हाल ही में एक ऐसी महिला की तस्वीर सामने आई है, जो महामारी के दौरान हाथ में वैक्सीन कंटेनर लेकर और पीठ पर बच्चे को लादकर नदी पार करके टीकाकरण केंद्र जाती दिख रही है. इस महिला की तस्वीर को देखकर लोगों ने उसके जज्बे को सलाम किया है. विपरित परिस्थियों में भी अपना फर्ज निभाने निकली महिला की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या वुहान की प्रयोगशाला से भाग निकले वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे हजारों मच्छर? जानें वायरल खबर की सच्चाई
देखें तस्वीर-
Image of the day pic.twitter.com/nL9FInBP3E
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) June 21, 2021
बताया जा रहा है कि यह घटना झारखंड की है, जहां स्वास्थ्यकर्मी मानती कुमारी अपने कर्तव्य को निभाने के लिए अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर और अपनी जान जोखिम में डालकर बुढ़ा नदी पार करके पंचायत के तिसिया, गोयरा व सुगाबांध गांव पहुंचती हैं और बच्चों का टीकाकरण करती है. जब यह मामला प्रकाश में आया तो लोग इस महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. महिला की तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.