मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में माँ की ममता एक बार फिर शर्मसार हो गयी. ''जी हां'' यहां एक महिला दो दिन की नवजात बच्ची को एक गली के मकान के बाहर लावारिस हालत में रखकर फरार हो गई. हालांकि यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया और अब वीडियो तेजी से वायरल हो चला है. बताना चाहते है कि बच्ची ने जब रोना शुरू किया तो मुहल्लेवालों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी और महिला की तलाश शुरू कर दी.
बताना चाहते है कि यह पूरा मामला मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुल्लर वाली गली के पास मुस्तफा गली में हुआ है. इस CCTV फुटेज में आप साफ देख सकते है की किस तरह सैंट्रो कार में सवार एक महिला कार के शीशे से कपडे में लिपटी नवजात बच्ची को एक मकान के बाहर छोड़कर फरार हो जाती है.
#WATCH An unidentified woman drops a new-born baby on a street from a car in Muzaffarnagar. CMO Muzaffarnagar says, "the new-born is under treatment but her condition remains critical. We are hopeful of her recovery." (Source:CCTV footage) pic.twitter.com/Q6gyEAo6Q6
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2018
पुलिस के मुताबिक, वो 2-3 दिन की बच्ची है. पुलिस बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गई है. पुलिस ने बताया कि जब से अस्पताल में ये बच्ची आई है हर कोई उसे अपनाने के लिए तैयार है. तो यहां पर इसे लेकर एक ख़ुशी का माहौल है और एक तरफ दुःख भी है की कोई ऐसा कैसे कर सकता है अपनी बच्ची के साथ. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की बच्ची का इलाज चल रहा है. अभी बच्ची का हालत गंभीर बनी हुई है.