Desi Jugaad Viral Video: अक्सर आपने लोगों को अपने घरों से रद्दी पेपर या कबाड़ का सामान कबाड़ी वाले को बेचकर पैसे कमाते हुए देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी को अपने झड़ते हुए बालों को बेचकर पैसे कमाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें महिला ने करीब दो साल तक अपने झड़ते हुए बालों (Falling Hair) को एक डिब्बे में इकट्ठा किया और फिर उसे बेचकर महिला ने पैसे कमाए. इस वीडियो को देखने के बाद लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि झड़ते बालों को बेचकर पैसे कमाने को एक कमाल का जुगाड़ वाला बिजनेस भी बता रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @being_earthfriendly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को यह आइडिया बिल्कुल नया लगा तो कई लोगों ने इस पर क्रिएटिव कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं तो इतने बाल तीन दिन में इकट्ठा कर लूं, जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- मेरी मम्मी होती तो इतने बालों में दो गिलास और एक स्टील की कढ़ाई ले आतीं. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ ही विज्ञान है! लाइट जाने पर महिला ने पानी की बोतल से रोशन कर दिया कमरा, देखें वीडियो
झड़े हुए बालों को बेचकर महिला ने कमाए पैसे
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला दिखती है जो बताती है कि वो साल 2023 से लगातार कंघी करने के बाद अपने झड़े हुए बालों को एक प्लास्टिक के डिब्बे में जमा कर रही थी. करीब दो साल बाद जब डिब्बा बालों से भर गया तो उसने उसे बेचने की सोची. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक साइकिल सवार व्यक्ति बालों का वजन करके बताता है कि बाल 0.077 किलोग्राम है. वो बालों की कीमत 2,500 प्रति किलोग्राम बताता है और उस हिसाब से महिला को वो 190 रुपए देता है. कुछ लोगों का मानना है कि इस बाल के महिला को ज्यादा पैसे मिलने चाहिए थे, जबकि कुछ लोगों ने इसे इको फ्रेंडली अर्निंग बताया है. वहीं कई लोगों ने इस कमाने का सही जुगाड़ बताया है.













QuickLY