चुनौतियों के लिए तैयार करने के इरादे से पिता ने नन्हे हाथी को पानी में धकेला, बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ी हथिनी (Watch Viral Video)
पिता ने नन्हे हाथी को पानी में धकेला (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: एक तरफ जहां मां (Mother) अपने बच्चे (Child) को दुनिया की हर मुसीबत से बचाकर रखती है और उस पर कोई मुसीबत आती है तो वो अपनी संतान के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन एक पिता अपने बच्चे को दुनिया और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है. अपने बच्चे से प्यार करने के बावजूद पिता अपने बच्चे को कठोरता से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) अपने छोटे से बच्चे यानी नन्हे हाथी को (Baby Elephant) को पानी में धकेल देता है, ताकि वो इस चुनौती का सामना करके उस पर जीत हासिल करे, लेकिन बच्चे को पानी में गिरते देख मां हथिनी फौरन दौड़ती हुई आती है और उसे पानी से बाहर निकालती है.

इस वीडियो को nature power (@shaz_pro) नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लिखा है- मां अपने बच्चे को दुनिया से बचाती है, पिता बच्चे को दुनिया का सामना करना सिखाता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- पिताजी उसे तैरना सिखा रहे थे, जबकि एक अन्य ने लिखा है- पिताजी अनावश्यक धमकाने वाले हैं, हममें से बहुत से लोग उस अनुभव से अच्छी तरह वाकिफ हैं. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Cute Video: वीडियो बना रहे हैं कैमरामैन को डरा रहे बेबी एलीफैंट का क्यूट क्लिप वायरल, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपने पिता के साथ नजर आ रहा है. जैसे ही नन्हा हाथी पानी के पास पहुंचता है, उसके पिता अपनी सूंड से उसे पानी में धकेल देते हैं. पानी में गिरते ही बच्चा छटपटाने लगता है, इतने में दो हथिनियां वहां भागकर आती हैं. उनमें से नन्हे हाथी की मां अपनी सूंड की मदद से बच्चे को बाहर निकालती है.