Paneer Tikka: संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) 2020 की पूर्व संध्या पर ट्विटर पर अचानक पनीर टिक्का (Paneer Tikka) ट्रेंड करने लगा, जिसे देख कई सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. राष्ट्रपति चुनाव के बीच अचानक भारतीय स्वादिष्ट व्यंजन (Delicious Indian dish) पनीर टिक्का को ट्रेंड होते देख अधिकांश यूजर्स भ्रमित नजर आए. दरअसल, भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस वुमन प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) के एक ट्वीट के कारण पनीर टिक्का को ट्रेंड लिस्ट में जगह मिली है. हालांकि इस भारतीय व्यंजन का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कोई लेना देना नहीं हो सकता है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक रात पहले प्रमिला जयपाल ने डेमोक्रेटिक वाइस प्रेसिडेंट नॉमिनी कमला हैरिस (Kamala Harris) के सम्मान में भोजन बनाने का फैसला किया और उन्होंने जो डिश चुनी वो पनीर टिक्का थी. दरअसल, कुछ समय पहले ही कमला हैरिस ने बताया था कि उनका पसंदीदा उत्तर भारतीय व्यंजन किसी भी प्रकार का टिक्का है.
55 वर्षीय प्रमिला जयपाल ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा- रात-पहले-चुनाव गतिविधि: आराम से भोजन करें. यह आज रात कमला हैरिस के सम्मान में पनीर टिक्का है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा था कि उनका पसंदीदा उत्तर भारतीय भोजन किसी भी तरह का टिक्का है. उन्होंने लोगों से वोट देने का आग्रह किया इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #BidenHarris2020 भी जोड़ा.
देखें ट्वीट-
Compulsive, night-before-election activity: make comfort food. That’s paneer tikka tonight, in honor of electing #KamalaHarris Veep tomorrow since she just said on Instagram that her favorite North Indian food is any kind of tikka! Let’s go, people! VOTE! #BidenHarris2020 pic.twitter.com/gqyT7BotgG
— Pramila Jayapal (@PramilaJayapal) November 3, 2020
प्रमिला द्वारा ट्वीट शेयर करने के बाद यह तुरंत वायरल हो गया और पनीर टिक्का ट्रेंड करने लगा. हालांकि ट्विटर यूजर्स प्रमिला के पनीर टिक्का के इस संस्करण से खुश नजर नहीं आए और इस पर उन्होंने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने गलत नामों से व्यंजनों को तस्वीरें शेयर की हैं.
पिज्जा
Just had pizza pic.twitter.com/brV81AHpPq
— vijay sheth (@vijaysheth) November 3, 2020
पनीर टिक्का रोल
Made Paneer tikka role today in honour of US elections pic.twitter.com/TroOHpWfrd
— Varun Singh Shaktawat (@currentlyunsafe) November 3, 2020
आलू का पराठा
This is aloo parathaa😝 pic.twitter.com/E1Wvt8h6H6
— Nandini Agarwal (@Nandini2125) November 3, 2020
रसगुल्ला
This is rasgulla pic.twitter.com/Xrn8xJCE6e
— आत्मनिर्भर Vinit (@vinit_2283) November 3, 2020
बाद में प्रमिला ने पनीर टिक्का मसाला की रेसिपी भी लोगों के साथ शेयर की और लिखा- लोकप्रिय मांग पर पनीर टिक्का मसाला की रेसिपी… आप या तो टिक्का खा सकते हैं या इसमें मसाला जोड़कर इसे करी की तरह बनाकर इसका आनंद ले सकते हैं.
रेसिपी
By popular demand, the recipe for Paneer Tikka Masala, slightly adapted from the fabulous @twosleevers! You can either eat the tikka on its own, or add the masala (sauce) which is like a curry. Enjoy! pic.twitter.com/0tNyEZOWN4
— Pramila Jayapal (@PramilaJayapal) November 3, 2020
गौरतलब है कि कमला हैरिस की तरह प्रमिला जयपाल भी चेन्नई से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. करीब 16 साल की उम्र में सन 1982 में वे संयुक्त राज्य अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं.