Viral Video: क्या आप उन वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) में से एक हैं, जिन्हें हाथियों (Elephants) के विशेषता वाले वीडियो पसंद हैं? अगर हां तो आपके लिए हाथी का एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी (Elephant) जंगल में भोजन तलाशते समय अपने सूंड (Trunk) का हुनर दिखाते हुए नजर आ रहा है. हाथी के इस टैलेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उससे काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) ने जंगल में अपने सूंड कौशल को दिखाते हुए ओलोरियन नाम के हाथी का वीडियो शेयर किया है, जिसे पिछले साल केन्या (Kenya) में इस ट्रस्ट ने बचाया था. यह वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देख लोगों का दिन बन जाएगा.
इस वीडियो के साथ शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ने कैप्शन में लिखा है- ट्विस्ट और लिफ्ट! ओलोरियन जंगल में ब्राउज करते हुए अपनी सूंड का कौशल दिखाती है. अपने सभी आरक्षित तरीकों के लिए, उसे जीवन और भोजन से सच्चा प्यार है. यह और अधिक खुशी की बात है कि उसे एक भूखे अनाथ शिशु के रूप में बचाया गया था. इस वीडियो को अब तक 4.4K व्यूज, 155 रीट्वीट और 1,090 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ की पत्तियों तक नहीं पहुंची भूखे हाथी की सूंड तो उसने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Twist & Lift! Olorien shows off her trunks skills, out browsing in the forest. For all her reserved ways, she has a real love of life - and food! It's all the more heartening considering she was rescued as a starved orphan infant: https://t.co/ksAyIMse4T pic.twitter.com/mUvqAs782L
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) July 31, 2021
इस छोटे से वीडियो में ओलोरियन एक जंगल से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान वो खाने के लिए पौधा और झाड़ियों का चयन करने के लिए अपनी सूंड का हुनर दिखाती है. पौधों और झाड़ियों का चयन करते हुए अपने लिए सहजता से वो भोजन चुन लेती है. भोजन चुनने के लिए अपने सूंड के हुनर का इस्तेमाल करते इस हाथी के टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है.