Monkey Viral Video: इंसानों की तरह एक बंदर ने जब 'इकतारा' से छेड़ा सुरीला संगीत, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे उसके इस हुनर के कायल
बंदर ने इकतारा से छेड़ा सुरीला संगीत (Photo Credits: Twitter/Susanta Nanda)

Monkey Viral Video: बंदर (Monkeys) ऐसे प्राणी हैं, जिन्हें अच्छी तरह से इंसानों की नकल उतारने में महारथ हासिल है. आपने भी बंदरों द्वारा इंसानों की नकल करने के कई किस्से सुने या देखे होंगे. सोशल मीडिया पर भी बंदरों के कई दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो (Monkey Viral Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर का बड़ा ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो बंदरों द्वारा इंसानों की नकल उतारने का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. वीडियो में एक बंदर म्यूजिकल उपकरण इकतारा (Ektara) से सुरीला संगीत (Melodious Music) छेड़ता नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकार सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जब कॉपी ऑरिजनल से कही ज्यादा बेहतर हो... यह उपकरण विभिन्न संशोधनों के साथ पैन इंडिया है. आप इस उपकरण को अपनी जगह पर क्या कहते हैं? करीब 11 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 5.7K से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: दो छोटे बंदरों ने लगाया एक-दूसरे को गले, उनका प्यार देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने हाथों में इकतारा नाम का वाद्ययंत्र थामे हुए हैं और बिल्कुल रॉकस्टार की तरह वो उस वाद्ययंत्र से सुरीला संगीत छेड़ता नजर आ रहा है. बंदर को इकतारा से सुरीला संगीत छेड़ते देख यूजर्स भी उसके इस हुनर के कायल हो गए हैं और इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक ने लिखा है- ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है नकलची परंतु बुद्धिमान... वाकई इंसानों की तरह इकतारा बजाने वाले इस बंदर ने अपने हुनर के सभी का दिल जीत लिया है.