Baby Bear Viral Video: इस दुनिया में कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो अपनी जान पर खेलकर बेजुबानों की रक्षा करते हैं और दूसरों की मदद करके मानवता की मिसाल पेश करते हैं. ऐसे लोगों की बदौलत ही आज के इस दौर में इंसानियत जिंदा है और इंसानियत (Humanity) की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स आग से नन्हे भालू (Baby Bear) की रक्षा करता है. शख्स भालू की जान बचाता है, जिसके बाद भालू का बच्चा उससे लिपट जाता है और उछलकर उसके हाथ थाम लेता है. भालू जिस तरह से शख्स को पकड़ता है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो अपनी जान बचाने के लिए शख्स को धन्यवाद दे रहा हो.
इस वीडियो को @IdiotsInCamera नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- छोटे भालू ने उस आदमी को छोड़ने से इनकार कर दिया, जिसने उसे आग से बचाया था. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: बिन बुलाए मेहमान की तरह घुस आया भालू, शख्स ने दिखाया बाहर का रास्ता तो जानवर ने कर दी ऐसी हरकत (Watch Viral Video)
जान बचाने वाले शख्स से लिपट गया नन्हा भालू
Little Bear refuses to leave the man who saved him from the fire🥹♥️ pic.twitter.com/Mkt1fauXib
— Idiots Caught In Camera (@IdiotsInCamera) August 15, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अपनी जान बचाने वाले शख्स से भालू का बच्चा लिपट रहा है. जब शख्स भालू से दूर जाने की कोशिश करता है तो वो उसके पैर पकड़कर उससे लिपट जाता है, फिर उछलकर उसके हाथ थाम लेता है. बताया जा रहा है कि जंगल में आग लग गई थी और शख्स ने भालू के बच्चे की जान बचाई थी, जिसके बाद भालू उसे जाने से रोकने लगता है. भालू के ऐसा करने पर शख्स भी उसके साथ खेलने लगता है और सहलाकर उससे प्यार जताता है.