शादी के पंडाल में अचानक होने लगी बारिश तो बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, Viral Video देख आप भी करेंगे तारीफ
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के पंडाल में हुई बारिश से खुद को बचाने के लिए शख्स ने कुछ ऐसा जुगाड़ बैठाया, जिसे देख लोग उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.
Viral Video: जुगाड़ के मामले में हम भारतीयों का कोई जवाब नहीं, क्योंकि इस देश में कई लोग ऐसे हैं जो हर समस्या का कोई न कोई समाधान निकाल ही लेते हैं. देसी जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी होते हैं और जुगाड़ तकनीक को बनाने वाले के दिमाग की तारीफ करने से भी खुद को नहीं रोक पाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शादी के पंडाल (Wedding Pandal) में हुई बारिश (Rain) से खुद को बचाने के लिए शख्स ने कुछ ऐसा जुगाड़ बैठाया, जिसे देख लोग उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है- कुछ भी कहो भाई इस बंदे का जुगाड़ एकदम हिट है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इस लेवल का जुगाड़ करने के लिए लोगों के पास जिगरा होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Video: भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए शख्स ने गाड़ी में फिट कर दिया घर का एसी, भयंकर जुगाड़ देख उड़े लोगों के होश
पंडाल में बारिश से बचने के लिए शख्स किया ऐसा जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में अचानक से बारिश होने लगती है, जिसके चलते पूरा पंडाल खाली हो जाता है. बारिश से बचने के लिए लोग शादी छोड़कर वहां से भाग निकलते हैं, जबकि एक शख्स बचने के लिए टेबल के नीचे जाकर छुप जाता है. लड़के को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि उसने खुद को बचाने के लिए ही इस टेबल का सहारा लिया होगा. इसके बाद वो इस टेबल को लेकर चलना शुरु हो जाता है.