मगरमच्छ ने किया अटैक तो भैंस ने दिखाई हिम्मत, शिकारी को तालाब से घसीटकर ले आई बाहर और फिर... (Watch Viral Video)
मगरमच्छ को घसीटकर बाहर लाई भैंस (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जिस तरह तेंदुए, शेर, बाघ जैसे शिकारी जानवरों (Animals) से जंगल के बाकी जानवर खौफजदा रहते हैं, उसी तरह से पानी के खूंखार दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) से भी हर कोई बचने की कोशिश करता है. पानी के इस खतरनाक जानवर के करीब जाना मतलब अपनी मौत को दावत देना है, क्योंकि अगर कोई मगरमच्छ के जबड़े में फंस गया तो उसका बचना लगभग नामुमकिन सा होता है. कई बार यह जानवर दूसरे जानवरों को घसीटकर पानी में ले जाता है और उनका काम तमाम करता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तालाब में एक मगरमच्छ भैंस (Buffalo) पर जानलेवा हमला कर देता है, लेकिन भैंस भी हिम्मत नहीं हारती है और अपनी जान बचाने के लिए मगरमच्छ को तालाब से घसीटकर बाहर लाती है.

इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के चैनल द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तालाब में कई सारी भैंस मस्ती कर रही हैं, तभी अचानक एक मगरमच्छ बीच से निकलता है और भैंस पर हमला कर देता है. भैंस के हमले से वहां मौजूद भैंसों के बीच हड़कंप मच जाता है, सभी तालाब से निकलकर भागने लगती हैं, लेकिन मगरमच्छ एक भैंस को अपने जबड़े में जकड़ लेता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब दो मगरमच्छ बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, पानी के दैत्यों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ अपने जबड़े से भैंस की नाक को दबोच लेता है, जबकि भैंस खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करती है, लेकिन छुड़ा नहीं पाती है. इसके बाद हिम्मत दिखाते हुए भैंस मगरमच्छ को उसी हालत में पानी से घसीटकर जमीन पर ले आती है. पानी से बाहर लाने के बाद वो पूरी ताकत लगाकर उसके जबड़े से खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है. आखिरकार भैंस उससे खुद को छुड़ाने में कामयाब हो जाती है, जिसके बाद मगरमच्छ खाली हाथ पानी में वापस लौट जाता है.