Elephant Viral Video: नीचे उतरने के लिए कूद नहीं सका हाथी तो निकाला ये नायाब तरीका, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
नीचे उतने के लिए हाथी ने अपनाया नायाब तरीका (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: हाथियों (Elepants) के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Viral Videos) पर भरे पड़े हैं, जो लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए काफी है. खासकर, अटखेलियां और मस्ती करते नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के वीडियो लोगों को खूब हंसाते हैं. इसी कड़ी में हाथियों का एक बेहद मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी नीचे ढलान की तरफ उतरने की कोशिश करते दिख रहे हैं, हालांकि कूदने में असमर्थ होने के कारण हाथियों को काफी दिक्कत आ रही है, लेकिन एक हाथी (Elephant) चतुराई से काम लेता है और नीचे उतरने के लिए नायाब तरीका निकालता है. इस वीडियो को देखकर आप भी हाथी की चालाकी की तारीफ जरूर करना चाहेंगे.

वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथी कूद नहीं सकते और तेजी से नीचे उतरने के लिए यह इस तरह से नेगोशिएट करते हैं. शेयर किए जाने के महज कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक 52.4k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही 4k लाइक्स और 511 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Elephant: घने जंगल में टलहने का लुत्फ उठाते नन्हे हाथी का वीडियो हुआ वायरल, इसमें छुपा है एक महत्वपूर्ण संदेश

देखें वीडियो-

करीब 32 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ हाथियों को देखा जा सकता है, जो नीचे उतरने की कोशिश करते दिख रहे हैं. पहला हाथी बड़ी मुश्किल से नीचे उतर पाता है, लेकिन उसके पीछे खड़ा दूसरा हाथी यह सब देखता है और जब नीचे उतरने के लिए उसकी बारी आती है तो वह इसके लिए अनोखी तरकीब निकालता है. वह अपनी बॉडी को फ्री छोड़ते हुए रोल करता है और सीधे नीचे पहुंच जाता है. यह वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है, बल्कि यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.