Viral Video: जरा सोचिए आप समंदर में पैडल बोर्डिंग (Paddle Boarding) करने के लिए जाएं और अचानक से आपके पीछे एक समुद्री सांप (Sea Snake) लग जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात हैं सांप (Snake) से बचने के लिए आप दौड़ लगा लेंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक समुद्री सांप तेज रफ्तार में तैरते हुए पैडल बोर्डिंग कर रहे शख्स का पीछा करने लगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर Brodie Moss जब पैडल बोर्डिंग कर रहे थे, तब उनकी नजर एक समुद्री सांप पर पड़ी, जो असामान्य रूप से उनका पीछा कर रहा था. यहां तक कि पीछा करते-करते समुद्री सांप पैडल बोर्ड तक पहुंच गया.
मॉस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा. शख्स के अनुसार, साल के इस समय समुद्री सांप यौन रुप से निराश और संभावित रूप से आक्रामक हो जाते हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- समुद्री सांप वैसे तो इंसानों से बचते हैं, लेकिन साल के इस समय वे बहुत सक्रिय, यौन रूप से निराश और संभावित रूप से आक्रामक हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें एक साथी की तलाश रहती है. यह भी पढ़ें: Rattle Snake Video: जू के मैनेजर पर गुस्साया रैटल स्नेक, जोरों से आवाज़ निकालकर ऐसे किया हमला, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
“aurrrr how intimidating is this 😍😁” australians aren’t real people pic.twitter.com/ZA74EivkAs
— molls🧝🏼♀️ (@444molls) August 31, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुद्री सांप काफी दूर तक पैडल बोर्ड का पीछा करता है, फिर वो पैडल बोर्ड पर अपना सिर रखता है और उसके बाद वो फिर से समंदर में जाने लगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. समुद्री सांप को कोरल रीफ सांप के नाम से भी जाना जाता है, जो ज्यादातर समय पानी में रहते हैं.