शख्स ने लगाई पानी में छलांग तो हंस ने उसके साथ किया कुछ ऐसा... Viral Video देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

एक हंस और शख्स का मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल, एक लड़का अचानक से पानी में छलांग लगाता है, जिसे देखते ही एक हंस उसके पास पहुंचता है और उसके साथ कुछ ऐसा करता है कि आप न चाहते हुए भी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

शख्स और हंस का वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो हंसना पसंद नहीं करता होगा, ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले कई मजेदार वीडियो (Viral Video) लोगों को हंसाने का काम करते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फनी वीडियो पोस्ट करने वालों की भरमार है, जिसे देखना लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक हंस (Swan) और शख्स का मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल, एक लड़का अचानक से पानी में छलांग लगाता है, जिसे देखते ही एक हंस उसके पास पहुंचता है और उसके साथ कुछ ऐसा करता है कि आप न चाहते हुए भी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को biltekpluss नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही इस पर लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- पक्षी कह रहा होगा नहीं-नहीं इस तालाब में नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यहां कोई है जो नहीं चाहता कि कोई उसके पूल में आए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 119,441 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: हंसों के जोड़े ने की बत्तखों की मदद, झील में जमी बर्फ को तोड़कर इस तरह से बनाया रास्ता

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी तालाब में एक हंस बड़े ही आराम से तैर रहा है, तभी अचानक वहां एक शख्स दौड़ते हुए आता है और पानी में छलांग लगा देता है. पानी में शख्स को छलांग लगाते देख लगता है कि हंस को गुस्सा आ जाता है, तभी तो वो तेजी से लड़के के पास पहुंचता है. हंस को अपनी तरफ आते देख शख्स पानी से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन उससे पहले हंस उसे पकड़ लेता है और उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो लड़के को बाहर भगा रहा है. हंस शख्स की पैंट को पकड़ लेता है, जिससे खुद को छुड़ाते हुए लड़का किसी तरह से पानी से बाहर निकलता है.

Share Now

\