Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन पशु-पक्षियों के कई दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में बत्तखों (Ducks) के साथ दो हंसों के जोड़े (Pair of Swan) का एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में हंसों का एक जोड़ा सर्दियों के कारण झील में जमी बर्फ को तोड़कर रास्ता बनाते हुए दिखाई दे रहा है. हंसों का यह जोड़ा बत्तखों के तैरने के लिए झील में रास्ता बनाता है, इसके लिए वो झील में जमी बर्फ को तोड़ते हैं. इस वीडियो को योग नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हंस का जोड़ा बत्तखों के लिए जमी हुई झील में तैरने के लिए बर्फ तोड़ रहा है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 230.6K व्यूज मिल चुके हैं. इसे 796 लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि 7072 लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- अगर केवल इंसान ही उन लोगों की मदद कर सकता है जो एक ही नस्ल के नहीं हैं और उसी तरह जानवर भी अलग-अलग प्रजातियों के लोगों की मदद कर सकते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह बहुत गहराई से दिल को छूने वाला है. यह भी पढ़ें: Snake on Car Window: गाड़ी चलाते समय कार की खिड़की पर सांप को देख उड़े कपल के होश, Viral Video में देखें उसके बाद क्या हुआ
देखें वीडियो-
Swan pair breaks up ice for ducks and geese to swim through frozen lake.🦢🦢🦆🦆🌊❤️ pic.twitter.com/TrXdNsV1Oi
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 12, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसों का एक जोड़ा जमी हुई झील को तैरकर पार कर रहा है. झील में बर्फ जमी हुई है, ऐसे में हंस अपने पैरों से बर्फ को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है, ताकि उसके पीछे आ रहे बत्तख आसानी से झील में तैर सकें. वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसों के जोड़े के पीछे बत्तखों का एक बड़ा समूह भी दिखाई दे रहा है. हंस बर्फ को तोड़कर जिस तरह से बत्तखों के लिए रास्ता बना रहा है उसे देखकर लोग उसकी काफी सराहना कर रहे हैं.