Fact Check: सोशल मीडिया पर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में आतंकवादियों ने एक छात्रावास के हिंदुओं पर हमला कर दिया है. इससे बचने के लिए कई हिंदू छात्र पांच मंजिला इमारत से नीचे गिर गए. वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा कि सावधानी: ग्राफ़िक कंटेंट. बांग्लादेश से भयानक दृश्य. जब इस्लामवादियों ने एक छात्रावास में हिंदुओं पर हमला किया, तो उन्होंने इस तरह भागने की कोशिश की और गिर गए. अगर भारत में हिंदू इसे अनदेखा करते हैं, तो ऐसी स्थिति दूर नहीं हो सकती. जागो.
newsmobile.in वेबसाइट ने अपनी रिसर्च में इस वीडियो को भ्रामक पाया है. रिपोर्ट में 17 जुलाई, 2024 को बांग्लादेश जर्नल में छपी एक खबर के हवाले से बताया गया कि यह वीडियो बांग्लादेश के चटगांव, मुरादपुर का है.
ये भी पढ़ें: Fact Check: मुहर्रम पर मुंबई में ‘घायल’ घोड़े की परेड वाली खबर निकली फेक; यहां जानें वायरल वीडियो का असली सच
क्या बांग्लादेश में हिंदू छात्रों को हॉस्टल से नीचे फेंका गया?
⚠️ Caution: Graphic content
Horrifying situation in Bangladesh.
I&lamists attacked Hindus in Hindu hostel , several Hindu student fell down from the building while trying to escape the attack.
Hindus in India may chose to ignore this news , but I wanna tell them , this… pic.twitter.com/iGKFGj0THG
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) July 22, 2024
यहां 16 जुलाई को आरक्षण विरोधी कार्यकर्ताओं और छात्र लीग के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान एक इमारत की छत से कुछ प्रदर्शनकारी नीचे गिर गए थे. रिपोर्ट में हाजी मुहम्मद मोहसिन कॉलेज छात्र लीग के नेता जलाल उद्दीन जुबैर बाइट भी है, जिसने बताया कि घटना के समय वह छत पर था. इसी खबर को बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट प्रोथोमलो इंग्लिश ने भी कवर किया है, यहां भी इस घटना की पुष्टि हुई है. हालांकि, रिपोर्ट में कहीं भी सांप्रदायिक पहलू का जिक्र नहीं है. इसके अलावा यूट्यूब चैनल Maasranga News पर भी इसी घटना से संबंधिक एक विस्तृत वीडियो मिला है.
यहां जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश का जरूर है, लेकिन इसमें हिंदू-मुस्लिम झगड़े का कोई एंगल नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है.