सिर पर छोटा सा हेलमेट पहनकर बिल्ली ने मालिक के साथ की बाइक की सैर, Viral Video देख आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान
हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार हुई बिल्ली (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: लोग अक्सर अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं. लोग अपने पालतू जानवरों को न सिर्फ प्यार करते हैं, बल्कि उन्हें अपने साथ घूमने-फिरने के लिए भी ले जाते हैं. यहां तक कि वो अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog), बिल्लियों (Pet Cats) के साथ मस्तीभरे लम्हों को कैमरे में भी कैद करते हैं. इस बीच हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करती बिल्ली मौसी का मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में बिल्ली (Cat) अपने सिर पर छोटा सा हेलमेट (Helmet) पहनकर अपने मालिक के साथ बाइक (Bike) से सैर-सपाटे का लुत्फ उठाती नजर आ रही है. वीडियो इतना मनमोहक है कि इसे देखकर लोगों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ रही है.

इस वीडियो को हाल ही में फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- शांत बिल्ली, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह बहुत शानदार है, इतनी प्यारी बिल्ली... यह भी पढ़ें: Viral Video: कछुए पर सवार होकर बिल्ली मौसी ने लिया सैर-सपाटे का आनंद, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो को मूल रूप से टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, फिर इसे इंस्टाग्राम और बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया. वीडियो में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को देखा जा सकता है. बाइक सवार हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहा है और वो अपनी बिल्ली को भी एक छोटा सा हेलमेट पहनाता है. हेलमेट पहनकर बिल्ली भी आराम से बाइक पर सवार हो जाती है और बाइक की सवारी का लुत्फ उठाती है.