
नोएडा में कुछ युवकों ने सड़क पर एक बोलरो गाड़ी की छत पर खड़े होकर, आधे नग्न होकर और एक-दूसरे पर बीयर फेंककर जन्मदिन मनाया. इस अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम सुनील टांक, अरुण उर्फ चिंदी, रोहित सिंह हैं. पुलिस ने बोलरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि गाड़ी पर "केंद्रीय निगरानी समिति भारत सरकार सदस्य प्रतिनिधि" लिखा हुआ था.
Noida : यार का बर्थडे...गाड़ी की छत पर उछाली जा रही बीयर और शराब, बजाए जा रहे हूटर, बॉडी दिखाने के लिए कपड़े उतार कर झूम रहे रोड पर, स्थानीय लोग हो रहे हैं परेशान, नोएडा थाना फेस 1 क्षेत्र का मामला।#Noida @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/AD7vYs06xV
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 14, 2024
वीडियो में युवक गाड़ी की छत पर खड़े हैं, ऊपर बिना कपड़ों के और नीचे ट्राउजर पहने हुए हैं. ये युवक बीयर की बोतलें लेकर एक-दूसरे पर फेंक रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. वीडियो में आसपास से गुजरने वाले लोग भी नजर आ रहे हैं जो इस अश्लील हरकत को देखकर हैरान और नाराज हैं.
इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की अश्लील हरकतें सार्वजनिक रूप से स्वीकार्य नहीं हैं और पुलिस को इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है. इस घटना ने नोएडा में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.