Viral Video: फ्लाइट में बैठने के बाद सत्तू का सेवन करती दिखी महिला, एयर होस्टेस ने टोका तो मिला यह जवाब
फ्लाइट में सत्तू का सेवन करती महिला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: बिहार (Bihar) के मशहूर सत्तू (Sattu) की लोकप्रियता सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े ही चाव से इसका सेवन किया जाता है. खासकर, गर्मियों (Summer) के मौसम में सत्तू के सेवन का अपना एक अलग ही मजा है. गर्मियों में सत्तू लू से बचाव करने में सहायता करता है. इसके साथ ही सत्तू से बने व्यंजन भी लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला फ्लाइट (Flight) में बैठकर आराम से सत्तू घोलकर पीने लगती है, उसे देखकर जब एयर होस्टेस (Air Hostess) टोकती है तो महिला ऐसा रिप्लाई देती है कि एयर होस्टेस की बोलती ही बंद हो जाती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @shivani__kumari321 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- देसी लड़की को विदेशी टक्कर थोड़े ही दे पाएगी, जबकि एक ने लिखा है- इसको कहते हैं हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक का सफर... यह भी पढ़ें: Viral Video: ट्रेन के एसी कोच में नहीं चढ़ सका यात्री तो गुस्से में तोड़ दिया दरवाजे का शीशा, मची अफरा-तफरी

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivani (@shivani__kumari321)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फ्लाइट में बैठी हुई है और वो सीट पर बैठे-बैठे सत्तू घोलकर पीने लगती है. महिला की मानें तो सत्तू का सेवन करते देख उसे एयर होस्टेस ने टोका तो उसने कहा कि उसे अंग्रेजी नहीं आती. महिला की यह बात सुनकर एयर होस्टेस गुस्सा होकर वहां से चली जाती है. फ्लाइट में सत्तू का सेवन करती महिला का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.