Desi Jugaad Viral Video: देसी जुगाड़ की मदद से खराब टूथब्रश से महिला ने बनाया शानदार किचन हैक, लोग बोले- कमाल का है यह टूल
टूथब्रश से महिला ने बनाया किचन हैक (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो बेकार पड़ी चीजों को देसी जुगाड़ की मदद से कोई न कोई नई और काम की चीज बना लेते हैं. ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान जुगाड़ तकनीक से संभव न हो और लोग अपने इसी तरह के कारनामों से हर किसी को हैरान भी कर देते हैं. हमें रोजमर्रा के कामों से जुड़े जुगाड़ देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख लोग उस जुगाड़ की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक महिला खराब टूथब्रश (Toothbrush) को देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) की मदद से शानदार किचन हैक बना लेती है, जिसे लोग कमाल का टूल बता रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @chanda_and_family_vlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेकार ब्रश का यह टूल बचाएगा आपका ढेरों समय. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- और एक मिनट में टूट भी जाएगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वाह दीदी क्या जुगाड़ बनाया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गेहूं को धोने के बाद सुखाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

खराब टूथब्रश से महिला ने बनाया शानदार किचन हैक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खराब टूथब्रश को फेंकने के बजाय जुगाड़ की मदद से एक कमाल का किचन हैक बनाने लगती है. महिला एक ऐसी चीज बनाती है, जिससे उन जगहों को साफ किया जा सकता है, जहां हाथ या झाडू नहीं पहुंच सकती है. इस बेकार टूथब्रश से बने कमाल के किचन हैक को देख लोग खासा प्रभावित हो रहे हैं.