
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जुगाड़ से जुड़े अनगिनत वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें लोगों का टैलेंट और क्रिएटिविटी देखने को मिलती है. ऐसे कई लोग हैं जो आधुनिकता के इस दौर में किसी न किसी समस्या का देसी हल निकाल ही लेते हैं और अपने जुगाड़ तकनीक से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स गेहूं (Wheat) को धोने के बाद उसे सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का ऐसा इस्तेमाल करता है, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा. गेहूं सुखाने की इस तकनीक को देखकर यकीनन आप शख्स के दिमाग की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को Instagram पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वॉशिंग मशीन भी कह रहा होगा कि मां मेरी ताकत का गलत इस्तेमाल हो रहा है, ये दुनिया बहुत बुरी है मां, दूसरे यूजर ने लिखा है- गेहूं सुखाने की निंजा तकनीक. यह भी पढ़ें: मिर्ची और लहसुन पीसने के लिए शख्स ने किया ट्रक का इस्तेमाल, उसकी निंजा टेक्निक ने उड़ाए लोगों के होश (Watch Viral Video)
गेहूं को सुखाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स वॉशिंग मशीन के ड्रायर को चलाता है और जैसी ड्रायर रुकता है, शख्स उसमें से एक कपड़े की गठरी को निकालता है, जिसमें उसने धोए हुए गेहूं को बांधा हुआ है. इसके बाद शख्स उस कपड़े में लगी गांठ को खोलता है और उसमें से एक टब में गेहूं निकालता है, जो बिल्कुल सूखे हुए दिखाई दे रहे हैं, फिर वो उस गेहूं को अपने हाथ से छू कर देखता है और वो बिल्कुल सूखा हुआ महसूस होता है.