Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर उन्हें करीब से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल जाते हैं. जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों (Tourists) को जंगली जानवरों का दीदार बेहद करीब से करने को मिलता है, लेकिन कई बार जानवर उन पर हमलावर भी जाते हैं, इसलिए कई लोग उनके एकदम नजदीक जाने से बचने की कोशिश भी करते हैं. खासकर, शेर, बाघ, तेंदुआ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों से लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो शेर (Lion) बीच सड़क पर अपने सिर को सटाकर लेटे हुए हैं, तभी तीसरा शेर वहां पहुंचता है और वो भी उनके साथ लेट जाता है.
इस वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. 25.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- तंजानिया में सड़क जाम... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह एक सड़क अवरोध है, जिसका इंतजार करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. दूसरे यूजर ने लिखा है- तीसरा शेर इन दोनों की मदद के लिए आया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी पर पानी पीने के लिए इकट्ठा हुआ 20 शेरों का झुंड, नजारा देख आप भी कहेंगे- अद्भुत
देखें वीडियो-
Roadblock in Tanzania.. 😅 pic.twitter.com/Ug2hOtjeQ5
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 27, 2023
वायरल हो रहा यह वीडियो जंगल सफारी का लग रहा है, जहां बीच सड़क पर दो शेर आपस में सिर सटाकर लेटे हुए हैं. शेरों को बीच सड़क पर लेटे देख गाड़ियों का काफिला वहां रुक जाता है. शेरों के रास्ता रोकने की वजह से गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. तभी कुछ देर में तीसरा शेर भी वहां पहुंचता है और वो दोनों शेरों के पास जाकर उनके शरीर के ऊपर लेट जाता है.