Oarfish Viral Video: दुनिया भर में कई प्रकार के विचित्र और रहस्यमय जीव (Mysterious Creatures) पाए जाते हैं, जिनकी बनावट और आकार देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. खासकर, समंदर में रहने वाले जीवों में कुछ जीव ऐसे भी होते हैं, जो काफी दुर्लभ माने जाते हैं. ऐसे जीवों पर जब किसी की नजर पड़ती है तो उनका हैरान होना लाजमी है. धरती पर पाए जाने वाले ऐसे ही दुर्लभ जीवों में से एक है ओरफिश (Oarfish) (रेगेलेकस ग्लेस्ने), जिसे एक दुर्लभ मछली (Rare Fish) माना जाता है. इस मछली (Fish) का हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यह मछली विशालकाय नजर आ रही है और इसकी बनावट आम मछलियों से बेहद अलग है.
इस वीडियो को roam_the_oceans नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- आम तौर पर मनुष्य का गहरे समुद्र में रहने वाले इस जीव से तभी सामना होता है, जब वह तटों पर मृत अवस्था में बहकर आते हैं, लेकिन इन भाग्यशाली स्कूबा डाइवर्स को इस दुर्लभ मछली को जीवंत रूप से देखने का मौका मिला. इस मछली के नाम एक और प्रभावशाली रिकॉर्ड है. यह सबसे लंबी हड्डी वाली मछली है, जिसमें सबसे बड़ी मछली 36 फीट (11 मीटर) लंबी है. ओरफिश का तैरने का एक अनोखा तरीका है. यह भी पढ़ें: Strange Fish Video: समंदर में तैरती रहस्यमय मछली ने किया सबको मोहित, उसके चेहरे से नजरें हटा पाना है मुश्किल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- अजीब लेकिन खूबसूरत मछली, जबकि दूसरे ने लिखा है- वह उसे छू कर देख पाया... वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय मछली सीधी खड़ी है. आम मछलियों की तरह इसमें साइड्स में पर नहीं है, इसकी आंखें बड़ी और गोल हैं. इसके साथ कैप्शन के शुरुआत में बताया गया है कि ओरफिश से मिलें, जो दुनिया की सबसे दुर्लभ मछलियों में से एक है और इसकी तुलना समुद्री राक्षस से की जाती है.