Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इस बीच इंटरनेट पर एक रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पहले तो क्लासरूम में धमाकेदार एंट्री लेता है, फिर एक छात्रा के पास जाकर उसे गले लगाता है और उसके साथ खेलने लगता है. इस नजारे को क्लास में मौजूद छात्रों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जानवर जिस तरह से लड़की से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा है, वो देखने लायक है, इसलिए यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छत्तरपुर जिले का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है- जानवर भी प्यार की भाषा समझते हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- एक प्यारा सा हग आपके खराब मूड़ को तुरंत ठीक कर सकता है. यह भी पढ़ें: बेवजह बंदर को परेशान करने लगा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख लोग बोले- ऐसे लोगों को सजा भगवान देते हैं
क्लासरूम में घुसकर बंदर ने छात्रा को लगाया गले
#मध्य_प्रदेश के #छतरपुर के महाराजा छत्रसाल #बुंदेलखंड #विश्वविद्यालय की एक क्लास में बंदर घुस गया !!
"बंदर को देखते ही छात्र-छात्राएं डर गए"
इस दौरान बंदर ने एक छात्रा को गले लगाया और कुछ देर तक उसके साथ खेलता रहा !!
बंदर ने किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया !!
छात्रों… pic.twitter.com/xSR1gXhHgG
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 25, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब क्लासरूम में छात्र और छात्राएं पढ़ाई में व्यस्त थीं, तभी एक बंदर ने अचानक से धमाकेदार एंट्री ले ली. बंदर को अचानक क्लास में देखकर छात्रों के साथ-साथ टीचर्स भी हैरान हो गए. हालांकि जब उन्होंने देखा कि बंदर दोस्ताना व्यवहार कर रहा है तो सब उसे दुलारने लगे. इस बीच बंदर ने एक छात्रा को गले लगाया और कुछ देर तक उसके साथ खेलता रहा, जबकि क्लास में मौजूद अन्य छात्र इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे.