Viral Video: किसी जू में आपने चिंपैंजी (chimpanzee) को इंसानों की तरह कोई न कोई हरकत करते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कोई चिंपैंजी इंसानों (Human Being) की तरह घर के सारे काम भी कर सकता है. यह सुनकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. एक ऐसा ही वाकया चीन (China) के शेनयांग शहर में स्थित एक जू से सामने आया है. जहां एक चिंपैंजी इंसानों की तरह कमरे की साफ-सफाई (cleaning enclosure) करते और कपड़े धोते (washing clothes) हुए नजर आ रहा है. चिंपैंजी के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral on Social Media) पर न सिर्फ जमकर वायरल हो रहा है, बल्कि इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
इस जू के एक अधिकारी का कहना है कि एक दिन उन्होंने देखा कि एक मादा चिंपैंजी कमरे की सफाई कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वह झाडू उठाती है और कमरे के कोने-कोने की सफाई करने लगती है. वह सिर्फ सफाई ही नहीं कर रही है, बल्कि सफाई के बाद नहाकर कपड़े धोते हुए भी दिखाई दे रही है.
दरअसल, चिंपैंजी के कमरे में जानबूझकर बहुत सारी पत्तियों को रखा गया था ताकि चिंपैंजी को लगे कि वह जंगल में ही रह रही है. लेकिन यहां वो इंसानों की तरह झाडू लगाते, खाना खाते और कपड़े धोते दिखाई दे रही है. यह भी पढ़ें: 'दुनिया के सबसे क्यूट' कुत्ते की हुई मौत, सोशल मीडिया पर छाई उदासी
चिंपैंजी के इस कारनामे का वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को 91 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 21 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
गौरतलब है कि चिंपैंजी में इंसानों की तरह नकल करने की आदत होती है. यही वजह है कि जब भी कोई उनसे मिलता है तो वो उसकी तरह नकल करने लगते हैं. हालांकि इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक चिंपैंजी सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा था.