'दुनिया के सबसे क्यूट' कुत्ते बू (World’s Cutest Dog Boo) की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 साल का पॉमेरियन कुत्ता बू अपने सबसे प्यार दोस्त 'बडी' (Buddy) की मौत के बाद से दिल से संबंधित दिक्कतों से (Heart Issues) जूझ रहा था. बू के ऑफिशियल फेसबुक पेज (Official Facebook Page) पर उसके मालिकों ने लिखा है कि हमें लगता है कि जब बडी ने ने इस दुनिया को छोड़ा तो बू का दिल वाकई टूट (Heartbroken) गया था. बू और उसका दोस्त बडी करीब 11 सालों तक साथ रहे. बडी की 2017 में 14 साल की उम्र में मौत हो गई थी.
बू को उसके फेसबुक पेज पर एक करोड़ 60 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं. कई बार टीवी पर दिखने के अलावा बू के नाम से एक किताब भी लिखी गई है. किताब का नाम है बू: द लाइफ ऑफ वर्ल्ड्स क्यूटेस्ट डॉग (Boo: The Life of the World’s Cutest Dog). बू के मालिकों ने बताया है कि उसकी मौत शनिवार को रात में नींद के दौरान हो गई थी. बू के मौत की खबर से उसके फैन्स के दिल भी टूट गए हैं. यह भी पढ़ें- दुलारे मगरमच्छ की मौत पर फूट-फूटकर रोए गांव के लोग, खिलाते थे दाल-चावल, अब बनवाएंगे मंदिर
बू के मालिकों ने आगे लिखा है कि वह उसे 2006 में अपने घर लाए थे. बडी के मरने के कुछ वक्त बाद बू को दिल से संबंधित दिक्कतें होने लगी थीं. बू हम तुम्हें दिल से प्यार करते हैं और जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक तुम्हें याद करेंगे. बडी के साथ घूमो और और जहां भी रहो प्यारी शरारतें करते रहो.