![Viral Video: तेज बारिश में भीगकर नहाने लगा चूहा, रगड़-रगड़ कर अपने बदन को करने लगा साफ Viral Video: तेज बारिश में भीगकर नहाने लगा चूहा, रगड़-रगड़ कर अपने बदन को करने लगा साफ](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/Rat-380x214.jpg)
Rat Taking Bath in Rain Viral Video: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते अधिकांश लोग ठंडे पाने में न सिर्फ जाने से बचते हैं, बल्कि नहाने (Bathing) से भी कतराते हैं. वही बारिश के सुहाने मौसम में भीगना अधिकांश लोगों को अच्छा लगता है. आपने बारिश में लोगों को भीगकर उस मौसम का आनंद लेते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी चूहे (Rat) को भारी बारिश में भीगते हुए देखा है, अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर भारी बारिश (Heavy Rain) में भीगकर स्नान करते हुए चूहे का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चूहा बारिश में अपनी बॉडी को रगड़-रगड़ कर साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों के मूड को रिफ्रेश करने वाले इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बारिश में नहाता छोटा चूहा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 656.1k व्यूज मिल चुके हैं. चूहे के नहाने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: स्कूटर पर अपने गजब के स्टंट से चूहे ने किया सबको हैरान, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
Little mouse taking a shower in the rain..🐀⛈️😍 pic.twitter.com/JGqGIQ3Wlp
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 20, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा बारिश में नहाता हुआ दिखाई दे रहा है. वो बारिश में भीगकर न सिर्फ इसका आनंद ले रहा है, बल्कि वो अपने शरीर को रगड़-रगड़ कर साफ भी कर रहा है. कभी वो अपना चेहरा रगड़ता है तो कभी अपना शरीर रगड़ने लगता है. इंसानों की तरह खड़े होकर अपनी बॉडी को रगड़कर स्नान कर रहा हैं.