Seal Viral Video: सील के गले में लिपटा था प्लास्टिक का पट्टा, शख्स ने की बेजुबान जीव की मदद
शख्स ने की सील की मदद (Photo Credits: X)

Seal Viral Video: बीते कई सालों में हमने कई बेजुबान जानवरों को प्लास्टिक प्रदूषण (Plastic Pollution) के बढ़ते खतरे का खामियाजा भुगतते हुए देखा है. जंगल या रिहायशी इलाकों के आसपास रहने वाले कई बेजुबान जानवर कभी प्लास्टिक निगल जाते हैं तो कभी प्लास्टिक उनके गले में अटक जाता है. कई बार प्लास्टिक प्रदूषण के चलते जानवरों का जीवन संकट में पड़ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सील (Seal) के गर्दन में प्लास्टिक का पट्टा लिपटा हुआ दिखाई देता है, जिसे एक शख्स निकालकर उस बेजुबान जानवर की मदद करता है, तब जाकर जानवर राहत की सांस ले पाता है.

इस दिल जीत लेने वाले वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आदमी सील को उसके गले में लिपटे प्लास्टिक के पट्टे से बचाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Seal Viral Video: जन्म के बाद नवजात सील में नहीं दिखी कोई हलचल तो रोने लगी मां, फिर जो हुआ... देखकर हो जाएंगे इमोशनल

शख्स ने की सील की मदद

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सील अपने झुंड के साथ समंदर किनारे चल रहा होता है, तभी एक शख्स की नजर उसके गर्दन में लिपटे प्लास्टिक पर पड़ती है, जिसके बाद शख्स उस सील को पकड़ लेता है और उसकी गर्दन से लिपटे उस प्लास्टिक को काटकर हटाता है. शख्स की मदद से सील के गर्दन से प्लास्टिक निकल जाता है, जिससे वो राहत की सांस लेता है.