Mother Seal Viral Video: मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है, इसलिए मां को इस संसार में सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है. मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी बेजुबान जानवर (Animal) की, उसके प्रेम की तुलना नहीं की जा सकती है. एक बच्चे के लिए उसकी मां की ममता से जुड़े भावुक करने वाले कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मां सील (Mother Seal) और उसके नवजात बच्चे (Newborn Baby) का भावुक करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जन्म के तुरंत बाद नवजात सील में कोई हरकत न देखकर उसकी मां रोने लगती है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जन्म के बाद मां सील को लगा कि उसका बच्चा मरा हुआ है, लेकिन कुछ देर बाद देखा कि वो जीवित है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वह बहुत खुश है, मां का प्यार सबसे बड़ा है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- जब बच्चे ने हिलना शुरु किया तो उसे जो खुशी महसूस हुई. यह भी पढ़ें: Seal Dance: महिला के साथ डांस स्टेप्स करती सील का क्लिप वायरल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
The result of a mother seal who gave birth when she saw that her baby, which she thought was dead, is alive pic.twitter.com/S95Xwzqtn4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 29, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के किनारे बेबी सील को जन्म देने के बाद बच्चे में कोई हरकत न देख उसकी मां को लगता है कि शायद उसके बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे में हरकत न देख वो व्याकुल होकर रोने लगती है, लेकिन जैसे ही उसे एहसास होता है कि उसका बच्चा जिंदा है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है. बच्चे में हरकत देख वो अपने बच्चे से प्यार करने लगती है और मां-बच्चे का यह वीडियो देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.