Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में ऐसी कई घटनाओं से जुड़े वीडियो सामने आते हैं, जो हकीकत में काफी कम ही देखने को मिलते हैं. वैसे तो सांप कई बार रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और इससे जुड़े वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, लेकिन नाग-नागिन के जोड़े को एक साथ देख पाना काफी दुर्लभ है और वो भी अगर दोनों एक-दूसरे से लिपटकर डांस करते हुए नजर आए जाए तो उसका क्या कहना. भले ही आपने रियल लाइफ में ऐसा नजारा अपनी आंखों के सामने नहीं देखा हो, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर नाग-नागिन (Naag-Nagin) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दोनों बीच सड़क पर एक-दूसरे से लिपटकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को @DishaRajput24 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रियल नाग-नागिन का नृत्य... इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो तो असल में नाग-नागिन के डांस शो जैसा है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिलता है. यह प्रकृति का असली चमत्कार है. यह भी पढ़ें: Viral Video: तकिए के अंदर घुसकर आराम फरमा रहा था केप कोबरा, अचानक फन फैलाकर निकला बाहर और फिर...
एक-दूसरे से लिपटकर डांस करता नाग-नागिन का जोड़ा
रियल नाग नागिन का नृत्य 👌 pic.twitter.com/HPEWYvMj8i
— Disha Rajput (@DishaRajput24) December 9, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग और नागिन झाड़ियों में झूलते हुए बीच सड़क पर आ जाते हैं. सड़क पर ये दोनों ही सांप एक-दूसरे से इस तरह से लिपट जाते हैं, जैसे कि दोनों डांस कर रहे हैं. इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह नागों के मिलन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है, जो आमतौर पर बहुत ही कम देखने को मिलता है. कई लोग इसे किसी फिल्मी सीन से कम नहीं मान रहे हैं.