Octopus Viral Video: इस धरती पर कई ऐसे जीव पाए जाते हैं, जो खुद को जीवित रखने के लिए दूसरे जीवों का शिकार करते हैं. वहीं ऐसे कई जीव भी हैं, जो खुद को जीवित और सुरक्षित रखने के लिए स्थिति के अनुसार अपना रंग बदलते हैं. जब भी रंग बदलने वाले जीव का जिक्र होता है तो जहन में सबसे पहले गिरगिट (Chameleon) का ही ख्याल आता है, लेकिन क्या आपने कभी गिरगिट को रंग बदलते देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर एक ऑक्टोपस (Octopus) को गिरगिट की तरह तेजी से रंग बदलते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को The Independent नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आकर्षक जीव... वहीं एक अन्य ने लिखा है- यकीन नहीं हो रहा है कि ऑक्टोपस सच में अपना रंग बदल रहा है. यह भी पढ़ें: Octopus Changes its Colour: ऑक्टोपस जिस चीज को छूता है उसी की तरह अपना रंग बदल लेता है, देखें वीडियो
पानी में गिरगिट की तरह रंग बदला दिखा ऑक्टोपस
डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो वेल्स की मरीन कंजर्वेशन सोसाइटी की प्रमुख सिएरा टेलर एक दिन एंगलसी के मेनाई ब्रिज के आसपास जीवों को पहचानने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान उसने वहां कुछ टेंटेकल्स देखे. जब उन्होंने करीब से देखा तो समझ आया कि यह एक ऑक्टोपस है, जो समुद्र में रंगने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दुर्लभ नजारे को उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया, क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी ऑक्टोपस को इस तरह से रंग बदलते नहीं देखा था.