Viral Video: एनआरआई कपल ने धोती और साड़ी में की स्कीइंग, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
कपल ने धोती और साड़ी में की स्कीइंग, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

साड़ी पहनकर स्कीइंग करते हुए एक एनआरआई कपल रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गया है. इस कपल की धोती और साड़ी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कपल ने कस्टमाइज स्कीइंग गियर कॉस्ट्यूम को छोड़कर पारंपरिक भारतीय पोशाख में स्कीइंग किया. दिव्या और मधु ने वेल्च गांव में स्कीइंग करने का फैसला किया, जो कि अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) में एक लोकप्रिय स्कीइंग स्थल है.

वीडियो में दिव्या और मधु दोनों धोती और साड़ी में स्कीइंग गियर पर एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिव्य अपने स्कीइंग गियर पर फिरोजी नीले रंग की साड़ी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं और मधु ने हरे रंग की शर्ट और धोती पहनी है. दिव्या ने ये वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया,'#sareeadventures #dmadkindalove, और लिखा “हमें खुद को डिस्ट्रेक्ट करके के लिए आज वास्तव में कुछ पागलपन करने की ज़रूरत है! वीडियो में दिव्या और मधु बड़ी ही सहजता से साड़ी और धोती में बर्फ पर फिसलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी में फोटोशूट के दौरान दूल्हे ने कैमरामैन को लगाया कंटाप, दुल्हन हंसते हंसते जमीन पर हुई लोटपोट

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕯ivya 𝕸aiya (@divyamaiya)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕯ivya 𝕸aiya (@divyamaiya)

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो वायरल हो गए हैं, और यूजर्स उनके अद्वितीय स्कीइंग साहसिक कार्य से काफी प्रभावित हैं और अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दिव्या ने अपने वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. दिव्या ने बताया कि वह मासूम मीनवाला मेहता, हरिनी सेकर और डॉली जैन से प्रेरित होकर पारंपरिक परिधानों में स्कीइंग करने गई थीं.