Viral Video: बारिश में भीगते चूजों के लिए ढाल बनी मां, छाता बनकर मुर्गी ने बच्चों को भीगने से बचाया
चूजों को भीगने से बचाती मुर्गी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: बच्चों के लिए उनकी मां की ममता अनमोल होती है, क्योंकि मां अपने बच्चों की सलामती के लिए पूरी दुनिया का अकेले ही सामना कर सकती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखने को मिल जाते हैं, चाहे वो मां किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, उनकी ममता की किसी भी चीज से तुलना नहीं की जा सकती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बारिश (Rain) में भीगते चूजों (Chicks) के लिए उनकी मां न सिर्फ ढाल बनती है, बल्कि छाते की तरह अपने पंखों को फैलाकर अपने बच्चों को भीगने से भी बचाती है. इस वीडियो को देख लोग इमोशनल हो रहे हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Gabriele_Corno नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 826.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- वाकई मां तो मां होती है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मां चाहे कोई भी हो वह खुद से पहले बच्चों की परवाह करती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: झरने के ऊपर पेड़ पर चढ़कर स्टंट कर रही थी लड़की, अगले ही पल उसके साथ हुआ ये हादसा

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुर्गी बारिश में खड़ी है और पास में बारिश का पानी बह रहा है. बारिश में उसके बच्चे भीग न जाएं, इसके लिए अपने पंख छाते की तरह खोलकर वो उनकी ढाल बनती है. अपने पंखों से ढककर वो अपने बच्चों को भीगने से बचाती है, लेकिन इस दौरान वो खुद भीग जाती है. ममता का उदाहरण पेश करने वाला यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.