Monkey and Ducklings Viral Video: जंगल की दुनिया से वैसे तो आमतौर पर लड़ाई और शिकार वाले वीडियो ज्यादा देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार यहां से ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. जानवरों के बीच भी कई बार प्यार और दोस्ती वाला रिश्ता देखने को मिलता है. खासकर, जब दो अलग-अलग नस्लों के जानवरों में क्यूट बॉन्डिंग दिखाई देती है तो ऐसा नजारा दिल जीत लेता है. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हे बंदर (Baby Monkey) और बत्तख के बच्चों (Duckling) को आपस में खाना (Food) बांटकर खाते हुए देखा जा सकता है. भोजन बांटकर ये जीव लोगों को शेयरिंग इज केयरिंग का संदेश दे रहे हैं.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दोस्तों के साथ तरबूज का सेवन... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसमें दो अलग-अलग प्रवृत्ति वाले जीवों के बीच जो बॉन्डिंग देखने को मिल रही है वो देखने लायक है. यह भी पढ़ें: Viral Video: ढाबे पर नौकरी करता दिखा बंदर, कर्मचारी की तरह धोए लोगों के जूठे बर्तन, नजारा देख हो जाएंगे हैरान
बंदर और नन्हे बत्तखों ने शेयर किया खाना
Eating watermelon with friends..🐒🐥🍉😍 pic.twitter.com/aRYJfllSrI
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) May 4, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तरबूज के दो हिस्से काटता है और उसे बत्तख के बच्चों व नन्हे बंदर में बांट देता है. तरबूज मिलते ही बत्तख और बंदर जल्दी-जल्दी उसे खाने लगते हैं. इस दौरान बत्तख बंदर के तरबूज को भी खाते दिख रहे हैं, जिन्हें बंदर रोकता नहीं है. मिलकर खाना खाते इन जीवों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये शेयरिंग इज केयरिंग का संदेश सबको दे रहे हैं.