Viral Video: 'शेयरिंग इज केयरिंग' का छोटे बच्चे ने दिया संदेश, बिल्ली को अपना खाना ऑफर कर जीता सबका दिल

एक छोटे से बच्चे का दिल जीतने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये नन्हा सा बच्चा अपना खाना बिल्ली को ऑफर करके शेयरिंग इज केयरिंग का संदेश हर किसी को दे रहा है. बिल्ली को अपना खाना खिलाकर इस बच्चे ने हर किसी का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर जमकर बच्चे की सराहना की जा रही है.

बच्चे ने बिल्ली को खाना किया ऑफर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कभी-कभी जो बड़े लोग नहीं कर पाते हैं, जिंदगी का ऐसा सबक छोटे बच्चे सिखा जाते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में नन्हे बच्चों (Toddler) के बड़े कारनामों के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक छोटे (Small Kid) से बच्चे का दिल जीतने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये नन्हा सा बच्चा अपना खाना (Food) बिल्ली (Cat) को ऑफर करके शेयरिंग इज केयरिंग (Sharing is Caring) का संदेश हर किसी को दे रहा है. बिल्ली को अपना खाना खिलाकर इस बच्चे ने हर किसी का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर जमकर बच्चे की सराहना की जा रही है. इस मनमोहक वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- शेयरिंग इज केयरिंग... वैसे तो इस वीडियो को 18 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 90.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 656 लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट और 6,157 लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये संस्कार बच्चे को माता-पिता द्वारा दिए गए हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- हमें भी दूसरे इंसानों और जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार करने की जरूरत है. उधर एक शख्स ने कहा कि यह लड़का कितना नेक दिल है, उसके माता-पिता को उस पर गर्व होना चाहिए. यह भी पढ़ें: जिराफ को घास खिलाते छोटे बच्चे का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल, आप भी हो जाएंगे मासूम के फैन (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुछ खा रहा है और उसके पास ही में एक बिल्ली बैठी हुई है. बच्चा खाते-खाते यहां-वहां देखता है, फिर वो बिल्ली को देखने लगता है. कुछ देर बाद ही बच्चा अपना खाना बिल्ली को ऑफर करता है, पहले तो बिल्ली इधर-उधर मुंह घूमाती है, फिर वो बच्चे के हाथ से खाने लगती है. छोटे से बच्चे का बिल्ली के साथ अपना खाना शेयर करना, हर किसी को यही सीख देता है कि हमें इस नन्हे से बच्चे से यह कला सीखने की जरूरत है.

Share Now

\