जिराफ को घास खिलाते छोटे बच्चे का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल, आप भी हो जाएंगे मासूम के फैन (Watch Viral Video)
जिराफ को घास खिलाता बच्चा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आमतौर पर कई इंसान बेवजह जानवरों (Animals) को परेशान करते हैं, जबकि सच तो यह है कि कई जानवर ऐसे हैं जो प्यार के बदले प्यार देना जानते हैं. जानवरों और इंसानों की दोस्ती (Human And Animal Friendship) की मिसाल पेश करने वाले आपने कई वीडियो भी देखे होंगे. इसी कड़ी में हाल ही में एक बहुत ही मनमोहक वीडियो (Adorable Video) सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक मासूम बच्चा (Toddler) जिराफ (Giraffe) को घास खिलाता दिख रहा है और जिराफ भी बच्चे के प्यार को समझते हुए घास खाने लगता है. इस वीडियो को देखकर आप भी बच्चे की मासूमियत के कायल हो जाएंगे. वीडियो को unknowingly_trendy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 10 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 676,144 लाइक्स मिल चुके हैं. बच्चे के इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई बच्चे की क्यूटनेस ने मेरा दिल जीत लिया, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- वीडियो को देखकर मेरा दिन बन गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के तुरंत बाद जब चलने के लिए नन्हे जिराफ ने उठाया पहला कदम, मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी चिड़ियाघर में एक छोटा सा बच्चा अपने हाथ में घास लेकर जिराफ को खिलाने की कोशिश करता है. जिराफ भी बच्चे की भावनाओं को समझता है और अपनी लंबी सी जीभ घास की तरफ बढ़ाता है. हालांकि पहली बार में जिराफ घास को खा नहीं पाता है, जिसके बाद जिराफ को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और आखिरकार वो बच्चे के हाथ से घास खा लेता है. जिराफ को घास खिलाते बच्चे की मासूमियत लोगों के दिलों को जीत रही है.