Baby vs Cobra: बिहार में अजूबा! एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौके पर ही मौत

One-year-old Bites Snake Death: सांप का नाम सुनते ही डर लगना आम बात है, खासकर अगर वो कोबरा हो. लेकिन बिहार से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. यहां एक साल के बच्चे ने एक जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई.

खिलौना समझकर कोबरा को पकड़ लिया

यह हैरान करने वाली घटना पश्चिम चंपारण जिले के मोहच्छी बनकटवा गांव की है. सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा शुक्रवार को अपने घर के आंगन में खेल रहा था. तभी वहां करीब दो फीट लंबा एक कोबरा सांप आ गया. मासूम गोविंदा ने उसे कोई खिलौना समझा और पकड़ लिया.

खेल-खेल में ही बच्चे ने सांप को अपने मुंह में डाला और जोर से काट लिया. कहा जा रहा है कि बच्चे का काटना इतना जोरदार था कि सांप के दो टुकड़े हो गए और उसने वहीं दम तोड़ दिया.

घटना के बाद क्या हुआ?

इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद बच्चा भी बेहोश हो गया. घबराए घरवाले उसे तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले गए. वहां से उसे बेतिया के बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMCH) में रेफर कर दिया गया.

अब कैसी है बच्चे की हालत?

अस्पताल के डॉक्टरों ने जब बच्चे की जांच की, तो वे भी हैरान रह गए. जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे के शरीर में जहर का कोई भी लक्षण नहीं मिला है. उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत पूरी तरह से खतरे से बाहर है.

एक छोटा बच्चा जिसे अभी ठीक से चलना भी नहीं आता, उसने एक जहरीले कोबरा को मार डाला. यह बात जिस किसी ने भी सुनी, वो हैरान है. बच्चे के घरवाले जहां डरे हुए हैं, वहीं पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.