
Crocodile Viral Video: जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवरों से अक्सर दूसरे जानवर खौफजदा रहते हैं, इसके साथ-साथ इंसान भी ऐसे जानवरों से काफी डरते हैं. शेर, बाघ, तेंदुआ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ (Crocodile) को भी बेहद खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो खतरनाक जानवरों (Animals) को पल भर में मौत के घाट उतारने की ताकत रखता है. ऐसे में भला इंसान इन मगरमच्छों के बीच जाने की हिमाकत कैसे कर सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के भीतर एक शख्स मगरमच्छ को सीने से लगाकर ठुमके लगाता हुआ नजर आ रहा है. यह नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है.
इस वीडियो को @fishing.tribe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अमेरिका के फ्लोरिडा में ही दिखेगा ऐसा नजारा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- दोनों कितने क्यूट लग रहे हैं, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ भी सोच रहा होगा, मुझे मजाक समझ लिया है क्या. यह भी पढ़ें: पानी के दैत्य मगरमच्छ को गली के आवारा कुत्ते ने दे दी पटखनी, शिकारी को पल भर में सिखाया सबक (Watch Viral Video)
नदी में मगरमच्छ के साथ डांस करने लगा शख्स
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में खड़ा है और उसके बगल में एक खूंखार मगरमच्छ तैर रहा है. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि पानी के दैत्य को देखकर वहां से भागने के बजाय शख्स उसे अपने सीने से लगा लेता है और डांस करने लगता है. इस दौरान मगरमच्छ भी उसका साथ देता है और दोनों की इस अनोखी केमेस्ट्री को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है.