
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों से जुड़े मजेदार और रोचक वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. जंगली जानवरों (Wild Animal) के बीच खूनी संघर्ष से जुड़े नजारे जहां विचलित कर देते हैं तो वहीं जानवरों की शरारतों और अटखेलियों से जुड़े वीडियो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बंदर (Monkey) से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में बंदर ग्लास में बची हुई लस्सी का स्वाद लेता हुआ नजर आ रहा है, तभी एक शख्स उसे केला देता है, लेकिन जानवर उस केले को सीधे कचरे के डिब्बे में डाल देता है ताकि लस्सी का स्वाद लेने में कोई रुकावट न आ सके.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लस्सी का स्वाद कम नहीं होना चाहिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 13.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर करके इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं.
ग्लास में बची हुई लस्सी का आनंद लेता दिखा बंदर
Lassi ka swad Kam nahi hona chahiye😮💨 pic.twitter.com/lqyY6E8hxM
— 𓆩 ᴊʜᴀɴᴛᴜ ᴊᴇᴛʜᴀ 𓆪 (@Jhantu_jetha) May 9, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कूड़ेदान पर बंदर बैठा हुआ है, उसके हाथ में लस्सी का एक ग्लास है, जो किसी ने पीकर वहां फेंक दिया है. बंदर उसी ग्लास में से बची हुई लस्सी को निकालकर पी रहा है, बंदर अपनी उंगली की मदद से ग्लास से लस्सी निकालकर उसका स्वाद ले रहा होता है, तभी एक शख्स उसे खाने के लिए केला देता है. बंदर पहले तो शख्स की तरफ ध्यान नहीं देता है, लेकिन फिर वो केला लेकर उसे सीधे कूड़ेदान में फेंक देता है और लस्सी का स्वाद लेना जारी रखता है.